खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत भारत – नेपाल सीमा के पानीटंकी में एसएसबी 41वीं बटालियन के बीआईटी कर्मियों ने रूटीन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से नेपाल जाने के फिराक में दो बांग्लादेशीयों को गिरफ्तार किया है। ग्रिफ्तार दोनों बांग्लादेशियों को खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया गया। एसएसबी 41वीं बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार, पानीटंकी बीओपी में रूटीन चेकिंग के क्रम में एसएसबी बीआईटी कर्मियों द्वारा दो व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्तियों ने बांग्लादेशी होने की बात बताया। छानबीन के दौरान बांग्लादेशी के पास पासपोर्ट, वीजा कोई भी वैध दस्तावेज नही पाया गया। मद्देनजर बांग्लादेशीयों को ग्रिफ्तार कर लिया गया। ग्रिफ्तार बांग्लादेशी मो बिलाल हुसैन (23) पिता मो शमशाद मुल्ला तथा हाकिम अब्दुल (19) पिता मो शहजान बांग्लादेश का निवासी बताया गया। पूछताछ के दौरान दोनो बांग्लादेशीयों ने बताया 31 जनवरी को दलाल के सहयोग से अवैध रूप से बांग्लादेश से बूढ़ीमाड़ी चेंगड़ाबांधा, कूचबिहार में प्रवेश किया। भारत में प्रवेश कराने को लेकर दलाल को दोनों ने साठ-साठ हजार रुपए भी देने को बताया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात एसएसबी द्वारा ग्रिफ्तार बांग्लादेशी को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया। खोरीबाड़ी थाना ओसी पसान्ग रिजिन्ग शेरपा ने बताया बांग्लादेशी के खिलाफ थाने में मामला दर्जकर रविवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Check Also
खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग
खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …