भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्नर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से चार रोगियों की मौत हुई है, जबकि 1093 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 79 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो एपिगैस्ट्रिक नोड्स के साथ पेट के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से भी पीड़ित था. राजधानी में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. इसके साथ ही एक 52 साल के पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 32 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
इधर, बीएमसी ने ट्विट कर बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये 1093 मामलों में से 121 मामले क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 972 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 509 लोग स्वस्थ हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अब तक कुल पाजिटिव रोगियों की संख्या 45508 हो चुकी है. इनमें से 37054 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 265 लोगों की मौत हो चुकी है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अभी भी 8168 सक्रिय मामले हैं.
भुवनेश्वर में 90 फीसदी आईसीयू और 50 फीसदी आक्सीजन सुविधा वाले बेड भरे