नई दिल्ली, हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज एकबार फिर भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की। आज बीएसई का सेंसेक्स 122.5 अंक उछलकर 49066.64 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 57.45 अंकों की तेजी दिखाई और 14710.50 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया।बाजार खुलने के बाद से ही बाजार में लेवाल और बिकवाल दोनों एक्टिव हैं, लेकिन बिकवाली की तुलना में लिवाली ज्यादा होने की वजह से बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। दोपहर 11 बजे बीएसई का सेंसेक्स 451.44 की तेजी के साथ 49395.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 123.95 अंक की उछाल लेकर 14777 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
11 बजे तक के कारोबार में बीएसई ऑटो सेक्टर में करीब 1.5 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। इस सेक्टर की 15 में 14 कंपनियों के शेयरों ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। इसी तरह भारत रसायन लिमिटेड के शेयर में भी अभी करीब 19 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। इसके पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 318.92 और निफ्टी 108.1 अंक ऊपर खुला था। वहीं दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 37.57 और निफ्टी 8.8 अंक ऊपर खुला था।
साभार – हिस
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …