पुरी. कोरोना का संक्रमण पुरी में काफी तेजी से बढ़ रहा है. पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर के सात सेवायत समेत 23 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर में विभिन्न सेवाओं से जुड़े सात सेवायत और 13 अन्य लोगों सहित 23 लोगों को मंगलवार को कोविद पाया गया है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रशासक (विकास) अजय जेना ने बताया कि पाजिटिव पाये गये लोगों में सात सेवायत और उनके परिवार के तीन सदस्य, आठ सिंहद्वार के सामने जूतास्टैंड पर लगे कर्मचारी, जगन्नाथ मंदिर पुलिस से जुड़ा एक सुरक्षाकर्मी और एक माली पाजिटिव पाये गये हैं.इन पाजिटिव लोगों को 10 दिनों तक घर में संगरोध में रहने के लिए कहा गया है. एसजेटीए द्वारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि मंदिर के अनुष्ठान प्रभावित न हों. जेना ने कहा कि हम कल से कोविद-19 टीकाकरण अभियान फिर से शुरू करने के लिए आशान्वित हैं.इधर, एक 13 वर्षीय लड़की पर्यटक, जो अपने माता-पिता के साथ सूरत से पुरी पहुंची थी, भी कोविद-19 पाजिटिव पायी गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नाबालिग लड़की की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, लेकिन आगे की पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरेगी. हालांकि नाबालिग लड़की के माता-पिता की कोविद-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पुरी रेलवे स्टेशन पर उनके आने के बाद परिवार का एंजीजन जांच की गयी थी.
Check Also
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …