संबलपुर। विवाह की रस्म अदायगी का दौर बदस्तुर जारी था। पंडित ने विधिवत दूल्हा एवं दुल्हन को विवाह बेदी पर बैठाया और विवाह की रस्मों के बीच मंत्रोचारण आरंभ किया, किन्तु जैसे ही सिंदूर दान का समय आया, दुल्हन विवाह बेदी से उठ गई और सिंदूर ग्रहण करने से साफ इनकार कर दिया। घरवालों ने उसे समझाने का भरसक प्रयास किया, सम्मान को ठेस पहुंचने का हवाला दिया, किन्तु दुल्हन नहीं मानी। दुल्हन के इस तेवर को देखकर कुछ समय के लिए वहांपर दूल्हा एवं दुल्हन के परिवार के बीच तनाव का माहौल भी बन गया। किन्तु अंतत: दूल्हा को बगैर दुल्हन के बैरंग वापस लौटना पड़ा है। यह घटना संबलपुर जिले के बामरा ब्लॉक अंतर्गत उचकपाट पंचायत अंतर्गत केछूपानी गांव में घटित हुई है। दूल्हा झारसुगुड़ा के एच कांटापाली गांव का रहनेवाला है। दूल्हे के घरवालों की ओर से इस सिलसिले में गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। यह मामला फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Check Also
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …