संबलपुर. स्वच्छता माह 2020 के दौरान कंपनी की उपलब्धियों पर एक पुस्तक एमसीएल द्वारा प्रकाशित की गई है. पुस्तक में ग्रामीण उद्यमी, महिला स्वयं सहायता समूह (वूमेन सेल्फ हेल्फ ग्रुप) और पंचायत स्तर पर महिला नेतृत्व के साथ भागीदारी करने जैसी विभिन्न गतिविधियों और नई पहलों को स्थान दिया गया है, जिन्होंने ग्रामीण बस्तियों में जीवन की गुणवत्ता के साथ-साथ रहन सहन में कुछ अलग कर दिखाया है. प्रभात कुमार सिन्हा, सीएमडी, एमसीएल ने उक्त पुस्तक का अनावरण किया. इस अवसर पर ओपी सिंह, निदेशक (तकनीकी /ऑपरेशन), केआर वासुदेवन, निदेशक (वित्त) और बबन सिंह, निदेशक (तकनीकी / योजना परियाजना) आदि उपस्थित थे.