Home / Uncategorized / रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने को अभामामस का वेबिनार आयोजित

रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने को अभामामस का वेबिनार आयोजित

कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्तदान परियोजना के अंतर्गत 22 जनवरी से 10 फरवरी तक दूसरे चरण का रक्तदान अभियान जारी है. देश की विभिन्न शाखाओं में इसमें अब तक 1050 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है. सबके मन में इसके प्रति जागरुकता लाने हेतु सम्मेलन की राष्ट्रीय रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान प्रकल्प प्रमुख श्रीमती संध्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर एक वेबीनार का आयोजन किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना, संस्था की प्रार्थना एवं रक्तदान पर स्वरचित गीत प्रस्तुत किया कटक की कोकिलकंठा अनुराधा मोदी ने. मुख्य अतिथि थीं दिल्ली से पद्मश्री शीला झुनझुनवाला, जो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वर्ष 92-94 की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं, कर्नल सरत महापात्र, जिनकी 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध,1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार एवं 1999 कारगिल युद्ध में प्रत्यक्ष भागीदारी थी, ऐसे वीर पुरुष के अनुभव भरे शब्दों से सभी प्रभावित हुए. उन्होंने यह संदेश दिया कि जिस तरह युद्ध में वीर जवान देश के लिए अपना रक्त बहाते हैं, उसी तरह अच्छे नागरिकों का कर्तव्य है कि समाजहित एवं देशहित के लिए ज़रूरतमंदों के लिए समय-समय पर अपना रक्तदान करें.

अनिल कुमार जाजोदिया वाराणसी से वेबिनार में जुड़े. वे एक प्रेरक वक्ता, कुशल प्रशिक्षक हैं. इस वेबिनार मैं उन्होंने पी.पी.टी. के द्वारा रक्तदान के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया. उनके अनुभवयुक्त भाषण से रक्तदान के विषय में बहुत कुछ सीखने मिला.

अ.भा.मा.म.स. की राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदाजी लखोटिया; राष्ट्रीय सचिव रेखाजी लखोटिया; निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा किरण, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय संपादिका; राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख; राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सभी की गरिमामई उपस्थिति थी. सभी प्रदेशों की अध्यक्ष, प्रकल्प प्रमुख एवं समिति की लगभग 175 सदस्याएं कार्यक्रम में शामिल थीं.

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था दो मिनट का विडियो, जो कि सदस्याओं ने रक्तदान की सत्य घटनाओं पर आधारित थी. उल्लेखनीय है कि कोई थैलिसीमिया से पीड़ित 12 वर्ष की लड़की को गोद लिया है और हर बार रक्तदान कर दे करके उनका जीवन बचा रहे हैं, तो कहीं नवविवाहित जोड़ा रक्तदान किया है, तो वहीं पर सालगिरह के दिन स्वयं अपने मित्रों के साथ जाकर के रक्तदान करवाया है. इस तरह की घटनाएं उपस्थित सभी के मनों में रक्तदान के प्रति नवसंचार किया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा-पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाराष्ट्र से कुमकुमजी; राष्ट्रीय उत्तरांचल प्रमुख अंजू जी; झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष रेणु दुदानी; गिरिडीह से तूलिकाजी; कटक रक्तदान, नेत्रदान प्रमुख रितुजी मोड़ा. यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन नारी शक्ति कटक शाखा ओडिशा की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *