भुवनेश्वर. पूर्वतट रेलवे अन्तर्गत खुर्दा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर शशिकांत सिंह ने गुरुवार को जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के अनुगुल समन्वित इस्पात कारखाना का परिदर्शन कर दोनों रेलवे एवं जेएसपीएल के बीच रहने वाले समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया है। जेएसपीएल के संचालन निदेशक वी.आर.शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शशिकांत सिंह ने इस्पात कारखाना परिसर को घूमकर देखने के साथ ही दोनों रेलवे एवं जेएसपीएल के बीच अधिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा किए हैं।
सिंह ने कहा है कि जेएसपीएल इस्पात कारखाना की क्षमता संप्रसारण की योजना है। आज के इस परिदर्शन का उद्देश्य था कि इस योजना के साथ पूर्वतट रेलवे का समन्वय बनाना। इससे जेएसपीएल के इस्पात उत्पादन को बढ़ाने में हम सहयोग कर पाएंगे। रेलवे एवं उद्योग अधिकारियों की लम्बी अवधि की योजना एवं संयुक्त तौर पर कार्य करने के ऊपर महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एक समय में कारखाना परिसर के अन्दर एवं रेल ट्रैक पर कार्य कर माल परिवहन व्यवस्था को बेहतर करना, जिससे की जेएसपीएल के कच्चा माल एवं उत्पाद परिवहन में कोई समस्या नहीं होगी। दोनों के बीच हुई चर्चा के मुताबिक जेएसपीएल एवं पूर्वतट रेलवे के प्रतिनिधि परस्पर के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए माल परिवहन की आवश्यकता एवं उत्तम समन्वय के बारे में प्रत्येक महीने विकल्प के तौर पर अनुगुल एवं खुर्दा में बैठक कर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही जेएसपीएल के रेल परिवहन के लिए होने वाली बिजली आवश्यकता तथा बिजली आधारभूमि विकास के बारे में खुर्दा डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने चर्चा की है।
इस परिदर्शन के लिए खुर्दा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर एवं उनकी टीम को जेएसपीएल के संचालन निदेशक वी.आर.शर्मा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि जेएसपीएल अनुगुल कारखाना को अपनी अभिवृद्धि योजना हासिल करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने के लिए पूर्वतट रेलवे के सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्वतट रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग, आपरेशन विभाग, कामर्शियल विभाग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, सिंगनलिंग विभाग एवं मेकानिकल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Home / Uncategorized / खुर्दा रेल डीआरएम ने किया जेएसपीएल कारखाने का परिदर्शन, कहा, जेएसपीएल के साथ समन्वय को और मजबूत करेगा पूर्वतट रेलवे
Check Also
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …