सम्बलपुर : एमसीएल जगन्नाथ क्षेत्र के अंतर्गत डेरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, इंग्लिश मीडियम, के विस्तार भवन का उद्घाटन महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बीएन शुक्ला के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उद्घाटन के अवसर पर एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/ ऑपरेशन), ओपी सिंह, केआर. वासुदेवन निदेशक (वित्त), बीपी शर्मा, सीवीओ, केशव राव, निदेशक (कार्मिक), बब्बन सिंह, निदेशक (तकनीकी / योजना व परियोजना), एमजी ब्रह्मपुरकर, महाप्रबंधक, जगन्नाथ क्षेत्र और एलएन प्रधान, क्षेत्रीय निदेशक, डीएवी आदि उपस्थित थे। सीएमडी शुक्ला ने अपने निदेशक मंडल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त विस्तार भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन स्थल पर ब्रह्मपुरकर और प्रधान उपस्थित थे। श्रीमती शुक्ला चक्रवर्ती, प्राचार्य, डीएवी, इंग्लिश मीडियम ने कार्यक्रम का संचालन किया। एससी प्रधान, महासचिव, ओसीएमएस, शंकर बेहरा, महासचिवस, ओसीएमएलएफ (एचएमएस), संजय माझी, महासचिव, टीकेकेएमएस (बीएमएस), सुरेन्द्र शर्मा, एआईटीयूसी, ब्रह्म नाइक, अध्यक्ष, सीस्टा, बीएन सिंह, अध्यक्ष, सीएमओएआई भी इस उदघाटन अवसर पर उपस्थित थे। यह भवन बेहतर शिक्षा सुविधा प्रदान करेगा।
Home / Uncategorized / सीएमडी बीएन शुक्ला ने किया एमसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल नए विस्तार भवन का उद्घाटन
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …