
भुवनेश्वर. मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 451 किमी की लंबाई वाले प्रस्तावित दीघा-गोपालपुर तटीय राजमार्ग का काम पूरा होने पर यह पूरे तटीय ओडिशा में परिवर्तन के लिए एक बडी भूमिका लेगा. स्थानीय इलाके के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ यह राजमार्ग तटीय इलाकों में स्थित पर्यटकों को आकर्षित करेगा तथा यह पूरे भारत में एक सबसे बड़ा पर्यटन क्षेत्र के रुप में उभर सकेगा. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को ट्विट कर यह बात कही. प्रधान ने कहा कि दीघा-गोपालपुर तटीय राजमार्ग पारादीप व धामरा बंदरगाह क कृषि व मत्य्य सामग्री के परिवहन के लिए आर्थिक कारिडर के रुप में कार्य करेगा. इसके साथ-साथ प्राकृतिक आपदा जैसे तूफान, बाढ़ के समय परिवहन व आपूर्ति में भी सहायक सिद्घ होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
