भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक विद्या भूषण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेल सुरक्षा बल के दस्ते की सलामी ली. इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक विद्या भूषण ने पूर्व तट रेलवे के कर्मियों के सामूहिक प्रयास एवं ज़ोन की उपलब्धियों सहित यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं सुरक्षा, रेल नेटवर्क का विस्तार, डिजिटल शुरुआत, मानव संसाधन विकास आदि के बारे में बताया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने संदेश में महाप्रबंधक विद्या भूषण ने रेलकर्मियों के संपूर्ण समर्पण व अथक प्रयास से ही गत वित्तीय वर्ष में पूर्व तट रेलवे ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्व तट रेलवे ने सभी 17 जोनों में सबसे अधिक ऐतिहासिक दो सौ मिलियन टन माल का लदान किया. इसके साथ ही 51.34 प्रतिशत का सर्वश्रेष्ठ परिचालन अनुपात भी हासिल किया. एक ओर जहां राजस्व में वृद्धि हुई, वहीं गत वर्ष की तुलना में कार्यकारी खर्चे में भी दो प्रतिशत की कमी लायी. कोविद महामारी के दौरान एक ओर जहां दुनिया को अपनी चपेट में लिया, वहीं पूर्व तट रेलवे ने इस अदृश्य दुश्मन का डट कर मुकाबला किया. पूरे देश में यह पहला जोन था, जिसने अपने यात्रियों व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए ट्रेनों में बेड रोल व लिनेन हटाया, बायो-मीट्रिक उपस्थिति के साथ लोको पायलट के ब्रीथलायजर टेस्ट को बंद कराया. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी बंद करा दी. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीपीई सूट, ग्लव्स, फेस मास्क, दवा, वेंटिलेटर, मेडिकल वस्तुओं की खरीद में तेजी लायी. इसके साथ ही आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हॉस्पिटल बेड, ट्रॉली, आइवी स्टैण्ड, हैण्ड सेनिटाइजर इत्यादि का अपने कारखानों में उत्पादन शुरू किया. इसके अलावा पूर्व तट रेलवे ने देश में आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दवा, फल, सब्जी, अण्डे सहित अनाज व पेट्रोलियम उत्पादों के लिए तीव्र गति से मालगाड़ियों व पार्सल ट्रेन का परिचालन किया.