-
स्थानीय कला व संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने अभिक्षा’ आर्ट गैलरी एवं स्टूडियो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार, खुर्दा रोड मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक एसके सिंह सहित पूर्व तट रेलवे के कई वरिश्ठ अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए महाप्रबंधक विद्या भूषण ने कहा कि इस आर्ट गैलरी एवं स्टूडियो के द्वारा रेलकर्मियों व उनके बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उद्घाटन के अवसर पर रेल परिवार के कुछ नामी कलाकारों के पेंटिंग व कला की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में पी श्याम सुंदर अचारी की आदिवासी संस्कृति, मदर मोनालिसा आदि पर आधारित पेंटिंग, गिनीज बुक रिकॉर्ड धारी डॉ मल्ला शिवा की त्रि-आयामी कलाकृति एवं विवेकानंद नायक द्वारा चावल के दाने से बनायी गयी कलाकृतियों को काफी सराहना मिली. ये सभी कलाकार पूर्व तट रेलवे के कर्मचारी हैं. आर्ट स्टूडियो में कलाकारों को उनकी कलाकृति तैयार करने की हर सुविधा मिलेगी. कलाकृति तैयार होने के बाद उसे प्रदर्शनी के लिए आर्ट गैलरी में लगाया जायेगा. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री विद्या भूषण ने कलाकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी लगाने का सुझाव दिया, जिससे कलाकार और बेहतर कलाकृतियों के सृजन के लिए प्रोत्साहित हों. इससे पूर्व महाप्रबंधक विद्या भूषण ने पूर्व तट रेलवे मुख्यालय, रेल सदन, में वॉल मैगजीन ’अतसी कुसुम’ का विमोचन किया. विद्या भूषण ने इस अवसर पर उपस्थित रेल परिवार के सदस्यों की कृतियों की सराहना की और कहा कि इस वॉल मैगजीन के द्वारा रेल कर्मचारियों व अधिकारियों की छिपी हुई रचनात्मक प्रतिभा सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि रेल पविार कलात्मक और अन्य सृजनात्मक प्रतिभा से भरी हुई है, आवश्यकता केवल उन्हें सामने लाने की है. अभिक्षा आर्ट गैलरी एवं स्टूडियो तथा अतसी कुसुम वॉल मैगजीन इन सभी कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा. उप महाप्रबंधक अशोक मिश्र ने कार्यक्रम का समन्वय किया.