Home / Uncategorized / एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया को-ब्रांडेड कॉन्टेक्टलैस क्रेडिट कार्ड

एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया को-ब्रांडेड कॉन्टेक्टलैस क्रेडिट कार्ड

मुंबई – एसबीआई कार्ड और इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने आज रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लॉन्च किया। लगातार यात्राएं करने वाले रेल यात्रियों को पुरस्कृत करने के लिए डिजाइन किया गया यह कार्ड भारतीय यात्रियों को अपनी यात्रा पर अधिकतम बचत प्रस्ताव के साथ-साथ रिटेल, डाइनिंग और मनोरंजन पर बेहतर लाभ प्रदान करता है, इसके अलावा लेनदेन शुल्क में छूट भी प्रदान करता है। रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड के कार्डधारक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से एसी1, एसी2, एसी3, एसी सीसी बुकिंग पर 10 फीसदी तक वैल्यू बैक हासिल करते हैं। कार्ड एक्टिवेशन पर कार्डधारक को लेनदेन शुल्क में 1 फीसदी की छूट और 350 बोनस रिवार्ड पॉइंट भी मिलते हैं। कार्ड पर जमा किए गए रिवार्ड पॉइंट्स को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग के दौरान भुनाया जा सकता है।

यह कार्ड नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) टैक्नोलॉजी से लैस है। ग्राहक सुविधाजनक, सुरक्षित और तेज लेनदेन के लिए सुरक्षित रीडर पर सिर्फ अपने कार्ड को टैप कर सकते हैं।

इस लॉन्च के साथ, एसबीआई कार्ड ने रूपे नेटवर्क पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘भारत में अक्सर यात्राएं करने वाले रेल यात्रियों का बाजार बहुत बड़ा है और ऐसे यात्रियों की जरूरतों के लिए विशेष रूप से बनाए गए क्रेडिट कार्ड की बड़ी संभावनाएं हैं। 2006 में लॉन्च किया गया आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड दरअसल एसबीआई कार्ड का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला ट्रेवल प्रोडक्ट है। स्वदेशी रूपे नेटवर्क पर इस प्रमुख उत्पाद के लॉन्च के साथ लोगों का एक व्यापक समूह कार्ड द्वारा पेश किए गए मजबूत मूल्य प्रस्तावों का लाभ उठा सकते हैं। इस लॉन्च के साथ, एसबीआई कार्ड एक बार फिर उपभोक्ताओं को सुरक्षित, मूल्य वर्धित, कैशलेस भुगतान समाधान लाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।‘‘

भारतीय स्टेट बैंक के एमडी, जीबी एंड एस श्री दिनेशकुमार खारा ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ते, स्वदेशी रूपे नेटवर्क पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए तीन प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड एक साथ आए हैं। आईआरसीटीसी की साझेदारी में लॉन्च किया गया आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। रूपे प्लेटफॉर्म पर अब इस महत्वपूर्ण उत्पाद का जारी होना खास तौर पर उन लोगों के लिए वन स्टॉप पेमेंट सॉल्यूशन लाएगा, जो अक्सर भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क के माध्यम से यात्रा करते हैं। यह एक अच्छी तरह से स्थापित तथ्य है कि भारतीय क्रेडिट कार्ड बाजार में एसबीआई कार्ड का सबसे बड़ा, सबसे विविध को-ब्रांड कार्ड पोर्टफोलियो है। यह लॉन्च ट्रैवल कार्ड पोर्टफोलियो को और उन्नत करेगा।‘‘

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ, श्री हरदयाल प्रसाद के अनुसार, “आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड हमारे प्रमुख प्रस्तावों में से एक है और आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी में जारी होने वाला एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। हम रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड का विस्तार करने के लिए रूपे के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। सम्मोहक लाभों के साथ पैक किया गया है और लगातार रेल यात्रियों के विशाल दर्शकों पर लक्षित है, यह कार्ड त्नच्ंल प्लेटफॉर्म पर हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करता है। वर्तमान दौर में जबकि सोशल डिस्टेंसिंग अब एक नया चलन बनता जा रहा है, ऐसे माहौल में यह नया संपर्क रहित कार्ड उपभोक्ताओं को टैप और पे का उपयोग करके सुरक्षित और विश्वसनीय रूप से ऑनलाइन और पीओएस पर भी लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम विभिन्न कार्डधारक सेगमेंट में ग्राहकों को एक विशिष्ट और अनुकूलित अनुभव प्रदान कर सकें और इस लॉन्च के साथ अब हम एक बड़े सेगमेंट की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।‘‘

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एम.पी. मल ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी देश में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले यात्रा पोर्टलों में से एक है और यह भारत में आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग व्यवसाय का लगभग 72 फीसदी कारोबार करता है। एसबीआई कार्ड के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसके लॉन्च के साथ रूपे प्लेटफॉर्म पर एक अन्य को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड/लॉयल्टी प्रोग्राम का विस्तार भी होता है। यह अक्सर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए हमारे विजन के अनुरूप है। आईआरसीटीसी की सबसे बड़ी ताकत, यानी ट्रैफिक और इसके वफादार ग्राहक आधार के साथ रूपे की बढ़ती लोकप्रियता/बाजार हिस्सेदारी और एसबीआई कार्ड की डिजिटल क्षमताओं के संयुक्त रूप से साथ आने से एक शानदार मेल होगा और इस टाईअप के जरिए कार्डधारकों के एक बड़े हिस्से तक पहुंचने की बहुत बड़ी संभावना का भी पता लगाया जा सकेगा।‘‘

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *