-
ओडिशा को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
-
15 जून के आसपास मौसम में बदलाव की उम्मीद
भुवनेश्वर। भीषण गर्मी से झुलस रही ओडिशा को जल्द ही राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक संभावित निम्न दबाव क्षेत्र का गठन हो सकता है, जिससे प्रदेश में बारिश की संभावना बनेगी और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
आईएमडी के अनुसार, इस संभावित सिस्टम के असर से 15 जून के आसपास मौसम में बदलाव आने की संभावना है, जिससे मौजूदा लू की स्थिति का अंत हो सकता है। पश्चिम और मध्य ओडिशा में अगले 10–12 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक दर्ज किए जा सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में यह बढ़त 5 से 8 डिग्री तक भी पहुंच सकती है।
तटीय जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट
आईएमडी ने 7 से 10 जून तक ओडिशा के तटीय जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि गर्मी के साथ-साथ उमस में भी वृद्धि होगी, जिससे मौसम और अधिक असहनीय हो सकता है। 7 जून को कुछ जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
आर्द्रता भी बढ़ाएगी परेशानी
पश्चिमी हवाओं के चलते नमी में वृद्धि की चेतावनी दी गई है, जिससे ‘हीट इंडेक्स’ यानी शरीर को महसूस होने वाली गर्मी और भी अधिक हो सकती है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यह संभावित सिस्टम गर्मी और उमस से राहत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
