Home / Uncategorized / ओडिशा तक पहुंची पाकिस्तान के लिए जासूसी की आंच

ओडिशा तक पहुंची पाकिस्तान के लिए जासूसी की आंच

  • यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जासूसी मामले ने तूल पकड़ा

  • पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से आईबी ने की पूछताछ

  • भारतीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेजने का संदेह

भुवनेश्वर। हरियाणा से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जासूसी मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस केस में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने ओडिशा के पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की है। जांच एजेंसियां इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं कि क्या ज्योति के संपर्क में आने के बाद किसी संवेदनशील जानकारी का लीक ओडिशा से हुआ था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा, जो सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से मशहूर थी, पर भारत की सैन्य जानकारियों को पाकिस्तान तक पहुंचाने का आरोप है। कई महीनों की निगरानी और खुफिया जानकारी के बाद हरियाणा के हिसार से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके साथ छह अन्य लोगों को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है।

पुरी यात्रा और संवेदनशील स्थलों की शूटिंग पर शक

जांच में यह सामने आया कि सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी आई थीं। इस दौरान उन्होंने श्रीजगन्नाथ मंदिर और आस-पास के कई महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो और वीडियो बनाए। खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि इन स्थानों से जुड़े संवेदनशील दृश्य और भू-जानकारी विदेशी एजेंसियों तक पहुंचाए गए होंगे।

आईबी ने शुरू की अलग जांच

पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों की दोस्ती यूट्यूब के ज़रिए हुई थी। जांच एजेंसियां दोनों के सोशल मीडिया मैसेज, बातचीत और डेटा आदान-प्रदान की जांच कर रही हैं। यह भी देखा जा रहा है कि क्या प्रियंका इस मामले में अनजाने में कोई कड़ी बन गईं।

सूत्रों का कहना है कि ज्योति ने पुरी यात्रा के दौरान आधुनिक डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल कर संवेदनशील सूचनाएं इकट्ठा की हों और संभव है कि इन्हें ट्रांसमिट भी किया गया हो। पुरी जैसे धार्मिक और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर में ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

प्रियंका सेनापति की सफाई

सोशल मीडिया पर प्रियंका ने सफाई देते हुए कहा कि ज्योति मेरी केवल यूट्यूब के ज़रिए जान-पहचान वाली दोस्त थीं। मुझे उनके बारे में इन गंभीर आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही हैं, तो मैं उनके संपर्क में कभी नहीं रहती।

उन्होंने आगे लिखा कि हमारा संबंध केवल प्रोफेशनल स्तर पर था और इस खबर से मैं व्यक्तिगत रूप से हैरान हूं। अगर जांच एजेंसियां मुझसे और पूछताछ करना चाहें, तो मैं पूरा सहयोग करूंगी।

परिवार ने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही
प्रियांका के परिवार ने रविवार को स्पष्ट किया कि वे इस संवेदनशील मामले में पूरी तरह से जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। प्रियांका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस थाने से उन्हें फोन आया था। फोन में कहा गया कि कुछ अधिकारी उनकी बेटी से पूछताछ के लिए आ सकते हैं, क्योंकि प्रियांका ने सितंबर 2024 में पुरी में ज्योति के साथ कुछ स्थानों का दौरा किया था।

ज्योति के जासूसी में शामिल होने की जानकारी नहीं थी

राजकिशोर सेनापति ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी हाल ही में मिली कि ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मेरी बेटी एक छात्रा है और यूट्यूबर भी है। वह केवल यूट्यूब के माध्यम से ज्योति से जुड़ी थी। यह संबंध पूरी तरह पेशेवर था।

ज्योति ने कभी उनके घर का दौरा नहीं किया

उन्होंने बताया कि ज्योति ने कभी उनके घर का दौरा नहीं किया और न ही उन्होंने यह जाना कि वह पुरी में कहां ठहरी थी। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी हमारे घर आए थे और उन्होंने मेरी बेटी और मुझसे कुछ सवाल पूछे।

करतारपुर और श्रीलंका यात्रा को लेकर भी सवाल

प्रियांका के पाकिस्तान स्थित करतारपुर यात्रा को लेकर भी सवाल उठे हैं, जिस पर पिता ने जवाब देते हुए कहा कि करीब 3-4 महीने पहले प्रियांका करतारपुर गई थी, वह भी वीडियो बनाने के उद्देश्य से। वह वहां अपने सभी वैध दस्तावेजों के साथ गई थी और वहां बहुत से यूट्यूबर्स गए हैं। इससे पहले वह परिवार के साथ श्रीलंका भी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि यदि उनकी बेटी को ज्योति की गतिविधियों की जानकारी होती, तो वह उससे संपर्क ही नहीं रखती। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रही है, और एजेंसियां भी अपनी प्रक्रिया कर रही हैं।

जांच एजेंसियों की पूछताछ और सोशल मीडिया पर सफाई

पुरी पुलिस और खुफिया ब्यूरो (आईबी) की संयुक्त टीम ने पहले ही प्रियांका से पूछताछ की है। टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि पुरी यात्रा के दौरान ज्योति किन-किन स्थानों पर गई थी और प्रियांका के साथ उसका संपर्क किन आधारों पर बना।

इस पूरे विवाद के बीच प्रियांका सेनापति ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में लिखा कि ज्योति मेरी सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से जान-पहचान वाली दोस्त थी। मुझे उनके ऊपर लगे आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी। यदि मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही हैं, तो मैं कभी उनके संपर्क में नहीं रहती। प्रियांका ने आगे लिखा कि मैं उन्हें सिर्फ कंटेंट क्रिएशन के सिलसिले में जानती थी। व्यक्तिगत रूप से भी इस घटना से बहुत आहत हूं। अगर जांच एजेंसियां मुझसे पूछताछ करना चाहें तो मैं पूर्ण सहयोग करूंगी।

अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी

हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी ट्रैवेल विद जो नामक यूट्यूब चैनल चलाती थीं। पुलिस के अनुसार, वह भारतीय सैन्य सूचनाएं पाकिस्तान के साथ साझा कर रही थीं। इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच एजेंसियों का ध्यान अब उन तमाम लोगों पर है जो हाल के महीनों में ज्योति के संपर्क में रहे हैं। प्रियांका सेनापति को इसी संदर्भ में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

इस पूरे मामले में जहां एक ओर देश की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चिंता उभरी है, वहीं दूसरी ओर प्रियांका सेनापति और उनका परिवार यह स्पष्ट करने में लगा है कि उनका किसी भी संदिग्ध गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। जांच एजेंसियां अब इस बात की पुष्टि करने में जुटी हैं कि क्या प्रियांका केवल एक सामान्य यूट्यूबर दोस्त थीं या कोई अन्य कड़ी भी जुड़ती है।

Share this news

About desk

Check Also

थोक महंगाई दर मार्च में चार माह के निचले स्‍तर 2.05 फीसदी पर आई

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर राहत देने वाली खबर है। मार्च महीने में थोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *