-
15 दिन पहले केंद्र सरकार को भेजे गए आवेदन को मिली मंजूरी
भुवनेश्वर। बीजद नेता वीके पांडियन की पत्नी तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, लगभग 15 दिन पहले उन्होंने केंद्र सरकार को आवेदन भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है।
सुजाता कार्तिकेयन 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और ओडिशा वित्त विभाग में विशेष सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2024 में ओडिशा सरकार ने उनके छह माह के चाइल्ड केयर लीव बढ़ाने के आवेदन को खारिज कर दिया था और तत्काल ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया था।
वीके पांडियन, जो खुद भी पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं, ने 2023 में वीआरएस लेकर बीजद में शामिल हुए थे। उन्हें ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का करीबी माना जाता है।
राजनीतिक हलचल और अटकलें तेज
सुजाता कार्तिकेयन के वीआरएस के आवेदन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में नवीन पटनायक और वीके पांडियन को तमिलनाडु के कोयंबटूर हवाई अड्डे पर देखा गया था। यह यात्रा उस समय हुई जब ओडिशा विधानसभा का सत्र 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलने वाला है। बीजद विधायकों से इस यात्रा के कारण पर सवाल पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। इसके अलावा, नवीन पटनायक ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भी समर्थन दिया था। इस बैठक में निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन पर चर्चा की गई थी। नवीन पटनायक के इन हालिया कदमों ने राजनीतिक विश्लेषकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं ओडिशा की सियासत में कोई बड़ा मोड़ तो नहीं आने वाला।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
