-
8 जून से 15 जुलाई तक चलेगी दाखिले की प्रक्रिया
भुवनेश्वर. विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने शनिवार को स्पष्ट किया कि इस शैक्षणिक सत्र में सभी विद्यालयों मे एडमिशन लिया जाएगा. पिछले साल जिन स्कूलों में एडमिशन लिया गया था, उन सभी स्कूलों में इस बार भी दाखिला लिया जाएगा.
उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय किया था कि जिन स्कूलों में 20 से कम छात्र-छात्राएं हैं, उन स्कूलों को बंद किया जाएगा या फिर पास के स्कूलों के साथ मिलाया जाएगा, लेकिन यह निर्णय इस बार लागू नहीं होगा. इस बार सभी स्कूलों में दाखिला लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया शुरु करने के लिए विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक व प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा गया था कि 8 जून से आगामी 15 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया शुरु किया जाए. दाखिले की प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए हिदायद दी गई है. पत्र में कहा गया है कि दाखिले की प्रक्रिया के दौरान स्कूल के अंदर बच्चे व अभिभावकों को मिला कर पांच लोग से अधिक नहीं रह सकते. इस अवधि में सुबह सात से 9.30 तक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया की जा सकेगी. 15 जुलाई तक इस प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए पत्र में उल्लेख किया गया है.