भुवनेश्वर में बरगड़ के लोगों ने मनाया नुआंखाई भेंटघाट

भुवनेश्वर – पश्चिम ओडिशा में विकास अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इसे लेकर काम कर रही है। उक्त बातें पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहीं। वह भुवनेश्वर में बरगड़ के लोगों की ओर से आयोजित नुआंखाई भेंटघाट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरगड़ में विद्वानों और समक्ष लोगों को कमी नहीं है। यहां लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से आह्वान किया कि वे बरगड़ के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने बिना खाद वाली खेती पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सब्जी के लिए इस क्षेत्र की पहचान है। इसलिए इस क्षेत्र के लोगों को खाद रहित खेती करनी चाहिए, ताकि लोगों का स्वास्थ कायम रहे।

 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					 
						
					 
						
					