Home / Uncategorized / चक्रवात अंफान को लेकर पीपीटी सतर्क

चक्रवात अंफान को लेकर पीपीटी सतर्क

  • निपटने के लिए तैयारियां पूरी

भुवनेश्वर. चक्रवात अंफान को लेकर पीपीटी प्रशासन भी तैयार हो गया है. इसके अध्यक्ष रिंकेश रॉय ने कहा कि चक्रवाती तूफान अंफान के कारण इलाके में तेज हवा के साथ तेज बहाव की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए पीपीटी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

उन्होंने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संभावित जलभराव से बचने के लिए इलाके में नालियों को युद्धस्तर पर साफ कर दिया गया है. श्रृंखला आरी और पेलोडर के साथ पीपीटी की चार टीमें चक्रवात के दौरान चौबीसों घंटे पेड़ों के उखाड़ने के कारण सड़कों को साफ करने का काम करेंगी. एहतियात के तौर पर लंगर इलाकों से लगभग बीस जहाजों को गहरे समुद्र में सुरक्षित पानी में ले जाया गया है. इस दौरान पोर्ट में किसी प्रकार के कार्य संचालन की अनुमति नहीं है.

कल से महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए आवश्यक कुछ कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी निषिद्ध क्षेत्र के अंदर नहीं होगा. किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति को पूरा करने के लिए एम्बुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम उपलब्ध होगी. छह चक्रवात आश्रयों को सक्रिय किया गया है, जहां स्थानीय झुग्गियों और निचले इलाकों के लोगों को उचित सामाजिक दूरी के मानदंडों के साथ समायोजित किया जाएगा. उन्हें सूखा राशन, पका हुआ खाद्य पदार्थ, पेयजल, फेस मास्क और सैनिटाइज़र प्रदान किया जाएगा.

चक्रवात आश्रयों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जेनसेट्स से भी लैस किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन के दौरान पीपीटी के डिप्टी चेयरमैन एके बोस भी उपस्थित.

 

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *