-
ग्राहकों के लिए शोरूम और डीलरशीप को ग्राहकों के लिए किया गया पुरी तरह से सुरक्षित
भुवनेश्वर. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने शोरूम और डीलरशिप को खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन खत्मो होने के बाद शुरू होने वाली व्याकपारिक गतिविधियों के बीच कंपनी ने उपभोक्ताुओं की सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए यहक दिशा-निर्देश तैयार किया हैं.
इस प्रक्रिया के तहत कंपनी के सभी शोरूम में ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उच्चीस्तमरीय साफ-सफाई व स्व्च्छ ता को सुनिश्चित की जाएगी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि राज्यर सरकारों से इन दिशा-निर्देशों की अनुमति मिलने और इन्हें लागू करने के बाद मारुति सुजुकी डीलरशिप खुलने शुरू हो गए हैं और उन्होंने इंतजार कर रहे ग्राहकों को डिलीवरी भी शुरू कर दी है.
मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टभर और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि ग्राहक संतुष्टि और सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. हमारे सभी डीलरशिप पर सभी टच प्वाइंट्स पर पूर्ण सुरक्षा, स्वरच्छता और सेनिटाइजेशन को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं. हम अपने ग्राहकों को संतुष्टए करना चाहते हैं कि मारुति सुजुकी के साथ कार खरीदारी अनुभव पूरी तरह से सुरक्षित है.
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि राज्यस सरकारों से इन दिशा-निर्देशों की अनुमति मिलने और इन्हेंर लागू करने के बाद मारुति सुजुकी डीलरशिप खुलने शुरू हों गए हैं और उन्होंने इंतजार कर रहे ग्राहकों को डिलीवरी भी शुरू कर दी है.