भुवनेश्वर. बाहर के राज्यों से लौट रहे लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों की जीवन की रक्षा करने के लिए क्वारेंटाइन में रहने के साथ-साथ सभी नियमों का पालन करें. इसके उल्लंघन करने की स्थिति में सरपंच जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देंगे और क्वारेंटाइन उल्लंघनाकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर यह बात कही. पटनायक ने कहा कि राज्य में लौटने वाले प्रत्येक ओडिशावासी हमारे अपने हैं. वर्तमान समय में सामान्य असावधनी अनेक लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकती है. एक-एक व्यक्ति की जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार ने आवश्यक व्यवस्था की है. उनकी सुरक्षित वापसी के साथ उन्हें क्वारेंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में स्थिति बेहतर है. इसलिए वापस लौटने वाले लोग अपने उत्तर दायित्वों निर्वह न करें. नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पोडागढ़ कांटेंटमेंट जोन की अवधि 24 घंटे बढ़ाई गई
कोरापुट जिले के पोडागढ़ कांटेंटमेंट जोन की अवधि को 24 घंटे और बढ़ा दी गई है. पोडागढ़ गांव व इसके तीन किमी की परिधि में बना ये जोन की अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में कोरापुट जिले के जिलाधिकारी मधुसूदन मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच मई दोपहर 12 बजे तक कांटेंटमेंट जोन बना रहेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसमें प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल को यहां पहला कोरोना पाजिटिव की पहचान की गई थी. इसके बाद से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषणा की गई थी. इस कांटेंटमेंट जोन की अवधि को कई बार बढ़ायी जा चुकी है. गत दो मई को अंतिम बार 48 घंटों के लिए इसे बढ़ाया गया था.