भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को आभासी माध्यम से कंधमाल, अनुगूल व गजपति जिले में आम ओडिशा नवीन ओडिशा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कंधमाल जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र बालिगुड़ा, जी उदयगिरि व फुलबाणी के लिए 85 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि इस योजना में स्वीकृत की गई। इन विधानसभा क्षेत्रों के 12 प्रखंडों व 171 पंचायतों में कुल 2099 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।
इस खबर को भी पढ़ेंः-भारत ने दूसरी बार जीती महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी
इसी तरह अनुगूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र तालचेर, पाल्लहड़ा, छेंडिपदा, आठमलिक व अनुगूल के लिए आम ओडिशा नवीन ओडिशा योजना में 112.50 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है। इससे इन विधानसभा क्षेत्रों को 8 प्रखंडों 225 ग्राम पंचायतों में कुल 2796 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।
इसी तरह गजपति जिले के दो विधानसभा क्षेत्र मोहना व पारलाखेमुंडी को इस योजना मेंव 74.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन विधानसभा क्षेत्रों के 7 प्रखंडों के 149 पंचायतों में कुल 1662 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।