Home / Uncategorized / ओडिशा के तीन जिलों में आम ओडिशा नवीन ओडिशा का शुभारंभ

ओडिशा के तीन जिलों में आम ओडिशा नवीन ओडिशा का शुभारंभ

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को आभासी माध्यम से कंधमाल, अनुगूल व गजपति जिले में आम ओडिशा नवीन ओडिशा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कंधमाल जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र बालिगुड़ा, जी उदयगिरि व फुलबाणी के लिए 85 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि इस योजना में स्वीकृत की गई। इन विधानसभा क्षेत्रों के 12 प्रखंडों व 171 पंचायतों में कुल 2099 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।

इस खबर को भी पढ़ेंः-भारत ने दूसरी बार जीती महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी

इसी तरह अनुगूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र तालचेर, पाल्लहड़ा, छेंडिपदा, आठमलिक व अनुगूल के लिए आम ओडिशा नवीन ओडिशा योजना में 112.50 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है। इससे इन विधानसभा क्षेत्रों को 8 प्रखंडों 225 ग्राम पंचायतों में कुल 2796 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।

इसी तरह गजपति जिले के दो विधानसभा क्षेत्र मोहना व पारलाखेमुंडी को इस योजना मेंव 74.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन विधानसभा क्षेत्रों के 7 प्रखंडों के 149  पंचायतों में कुल 1662 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।

Share this news

About admin

Check Also

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *