-
कटक नगर निगम ने शहर के 11 शापिंग मालों को निर्देश दिया
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए कटक नगर निगम ने शहर के 11 शापिंग मालों को निर्देश दिया है कि वे लोगों को आवश्यकता के अनुसार जरूरत सामान घर में पहुंचायें. अब कटक के लोग इन शापिंग मालों को फोन कर आवश्यक सामग्री घर में मंगा सकेंगे. नगर निगम द्वारा इन मालों के टेलीफोन नंबर जिसके जरिये इसके आर्डर दिया जा सकता है, उसे सार्वजनित किया है. इन शापिंग मालों में से रिलायंस फ्रैश के 8, मेट्रो सुपर मार्केट के दो तथा बिग बाजार का एक शापिंग माल शामिल है. इससे लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा और आवश्यक की चीजें घर में प्राप्त कर सकेंगी.