
सजन अग्रवाला, जटनी
कोरोना के खिलाफ जंग को आज जटनी के लोगों ने भी समर्थन दिया. प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू शत-प्रतिशत सफल रहा. जटनी का रेलवे स्टेशन (खुर्दारोड), बाजार सहित सड़कों पर पूरी तरह सुनसान रहा. सुबह दुकानें नहीं खुलीं. हालांकि एक-दो लोग सड़क पर दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोका और जांच के बाद उचित कदम उठाया.

इधर, शाम पांच बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की छत पर शंख, घंट, थाली बजाकर ध्वनि द्वारा लोगों की सेवा में लगे प्रशासनिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों को धन्यवाद अर्पित किया. आज जटनी में लकडाउन भी शुरू हो गया. कल भी सरकारी निर्देशानुसार संस्थान बंद रहेंगे.


Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
