Home / Uncategorized / भुवनेश्वर के पटिया में कल्याण ज्वेलर्स का नया शोरूम खुला

भुवनेश्वर के पटिया में कल्याण ज्वेलर्स का नया शोरूम खुला

  • राज्यपाल प्रो गणेशी लाल तथा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किया उद्घाटन

  • फ्रेंचाइजी एसजीबीएल इंडिया लिमिटेड के प्रेरणा स्त्रोत श्रीनिवास गुप्ता ने सबके प्रति जताया आभार

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के पटिया में कल्याण ज्वेलर्स का दूसरा शोरूम समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, सम्मानित अतिथि फिल्मी अदाकार शिल्पा शेट्टी तथा फ्रेंचाइजी एससीबीएल इंडिया लिमिटेड की उपस्थिति में हुआ। अवसर पर भुवनेश्वर, कटक,जटनी ,पुरी समेत पूरे ओडिशा के हजारों ज्वेलरी लवर्स उपस्थित थे गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी एसजीबीएल इंडिया लिमिटेड के सजन गुप्ता, शंकर गुप्ता, सुनील गुप्ता और अनिल गुप्ता सपरिवार उपस्थित होकर आगत अतिथियों का स्वागत किए और अपने पिताश्री श्री निवास गुप्ता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जिनके प्रेरणा से आज एसजीबीएल इंडिया कारोबार जगत की एक ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी विश्वसनीयता और आत्मीयता का लोहा सभी मानते हैं ।

सजन गुप्ता ने बताया कि यह उनकी कंपनी और उनके सहयोगियों की ओर से भुनेश्वर का दूसरा कल्याण ज्वेलर्स शोरूम है जो हर प्रकार से अत्याधुनिक संसाधनों से संपन्न है और जहां पर ज्वेलरी के विश्वविख्यात ब्रांड के सामान मॉडरेट रेट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया अबतक कल्याण ज्वेलर्स के कुल 4 शोरूम ओडिशा में खुले हैं तथा पूरे भारत समेत पांच अलग-अलग देशों में इसके कुल 180 शोरूम हैं।
कल्याण ज्वेलर्स की विश्वसनीयता विश्वव्यापी है ऐसे में भुनेश्वर का पटिया इलाका नए भुवनेश्वर के रूप में पूरी तरह से विकसित हो चुका है जहां पर सबकुछ उपलब्ध है ।आज कल्याण ज्वेलर्स के नए शोरूम के खुलने से इस जनपद और कीट- कीस- कीम्स समेत अन्य कॉलेजों के छात्र छात्राओं को तथा स्थानीय लोगों को अक्षय तृतीया से पहले ज्वेलरी की नई डिजाइन इस नए शोरूम में उपलब्ध होगी। अवसर
पर उपस्थित सभी ने इस पहल का स्वागत किया और सभी ने एसजीबीएल इंडिया लिमिटेड के प्रति आभार जताया। एसजीबीएल इंडिया लिमिटेड के सजन गुप्ता ने आगत सभी के प्रति आभार जताया।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *