-
आस्ट्रेलियाई कंपनी विलेज एनर्जी के साथ समझौता किया
भुवनेश्वर – ओडिशा में फेडको अब स्मार्ट मीटर्स लगाएगा। इसके लिए फीडबैक एनर्जी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी (फेडकाे) ने आस्ट्रेलियाई कंपनी विलेज एनर्जी के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत विलेज एनर्जी फेडको के परिचालन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर्स लगायेगी और डिमांड-साइड मैनेजमेंट (डीएसएम) का कार्य करेगी। यह कंपनी बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग कर स्मार्ट मीटर्स लगायेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों ने दिल्ली में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के माननीय प्रीमियर, मार्क मैक्गाउन
और मशहूर आस्ट्रलियाई क्रिकेटर व विलेज एनर्जी के पैराेकार एडम गिलक्रिस्ट की माैजूदगी में समझौते-पत्र का आदान-प्रदान किया। फेडकाे ओडिशा और मेघालय के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकाें को बिजली उपलब्ध कराती है। फेडकाे प्रारंभिक चरण में सिंगल फीडर सिस्टम के भीतर डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांस्फार्मर्स पर विलेज एनर्जी प्लेटफार्म काे शामिल करेगा। प्रत्येक एलवी कनेक्शन एवं सप्लाई प्वाइंट पर एनर्जी स्मार्ट मीटर एवं कंट्राेल डिवाइस (वीईडीए) लगाया जायेगा। विलेज एनर्जी का प्लेटफार्म बेस लेवल पर विश्वसनीयता कायम करता है और ऊर्जा के कई स्राेत उपलब्ध हाेने की स्थिति में ऊर्जा की लागत काे कम से कम बनाये रखने में मदद करता है।
फेडकाे के प्रबंध निदेशक, देवताेष चतुर्वेदी ने बताया कि ‘हमें उम्मीद है कि इस क्रांतिकारी कदम से ग्राहकों काे अधिक खुशी मिलेगी और यह ग्रामीण क्षेत्र के उपभाेक्ताओं के लिए रियल-टाइम टेक्नोलाजी काे लाभदायक बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार के साथ डिस्ट्रिब्यूशन फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट (डीएफए) के तहत फेडको प्रदेश के चार इलेक्ट्रिकल डिविजंस खुर्दा, पुरी, नयागढ़ एवं बालूगांव में विद्युत आपूर्ति करती है। ओडिशा और मेघालय में फेडको के 677,900 ग्राहक हैं और दाेनाें प्रदेशाें में इसका नेटवर्क 14,073 किलोमीटर में है।