Home / Sports / 22 दिसंबर को कटक बारबाटी स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज की भिड़ंत

22 दिसंबर को कटक बारबाटी स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज की भिड़ंत

  • लगभग 8000 टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे

सुधाकर शाही, कटक, 

एक लंबी अवधि के बाद यहां स्टेडियम में एक बार फिर भारत-वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। 22 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच को लेकर यहां के दर्शकों में काफी उत्साह है। इसे देखते हुए 8000 टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग का लक्ष्य रखा गया है। यह टिकट 15 दिसंबर तक खरीदे जा सकते हैं। यह जानकारी ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने दी है।उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से बारबाटी स्टेडियम में क्रिकेट खेल को अनुमति नहीं मिल रही थी। इसका कारण यह था कि पिछले मैच के दौरान दर्शकों ने स्टेडियम के अंदर बोतलों को फेंका था। भारतीय टीम के प्रदर्शन से दर्शक काफी नाराज थे। इसके बाद बीसीसीआई ने कड़े रुख अपनाते हुए यहां क्रिकेट के आयोजन पर लंबे समय तक पाबंदी लगा दी थी।

इच्छुक दर्शक निम्न लिंक पर क्लिक करके अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

http://www.patym.com/www.insider.in

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

इंग्लैंड के जोश टंग समेत कई गेंदबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई

दुबई। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में हाल ही समाप्त हुए चौथे टेस्ट मैच …