Home / Sports / आईसीसी रैंकिंग में शेफाली-रेणुका की छलांग, दीप्ति शर्मा टॉप पर बरकरार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

आईसीसी रैंकिंग में शेफाली-रेणुका की छलांग, दीप्ति शर्मा टॉप पर बरकरार

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शानदार फायदा मिला है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शेफाली चार पायदान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।
मंगलवार को अपडेटेड रैंकिंग में यह उछाल शेफाली की लगातार विस्फोटक पारियों का नतीजा है। उन्होंने श्रीलंका के दूसरे टी-20 में 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन, तीसरे मुकाबले में 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन और चौथे मैच में 46 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारियां खेलीं। सीरीज में अब तक वह कुल 236 रन बना चुकी हैं। इस दमदार प्रदर्शन के चलते शेफाली अब शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गई हैं। उनके खाते में इस समय 736 रेटिंग अंक हैं, जबकि नंबर एक पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के 794 रेटिंग अंक हैं।

मंधाना स्थिर, जेमिमा को नुकसान
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में शानदार 80 रन की पारी खेली थी। मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 10वें पायदान पर खिसक गई हैं। कप्तान हरमनप्रीत सिंह 15वें स्थान पर कायम हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को बड़ी छलांग मिली है और वह सात स्थान ऊपर चढ़कर 20वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा का दबदबा
महिला टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उनके साथ तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर भी टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। वह आठ स्थान ऊपर चढ़ते हुए संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टीम में वापसी करते हुए रेणुका ने 21 रन देकर चार विकेट लिए थे। भारत की युवा स्पिनर श्री चरणी को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। श्री चरणी 17 पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑलराउंडर में हेले मैथ्यूज शीर्ष पर
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्टइंडीज की खिलाड़ी हेले मैथ्यूज 505 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड की अमेलिया केर 434 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर दीप्ति शर्मा 387 रेटिंग अंकों के साथ हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक …