-
प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन के पहले मैच में धमाल मचाएंगे मेजबान तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज
विशाखापट्टनम। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीज़न 12 अब तक का सबसे रोमांचक और आक्रामक होने वाला है। इसकी शुरुआत आंध्र प्रदेश के खूबसूरत बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम से होगी। रोचक बात यह है कि यह लीग सात साल के अंतराल के बाद भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को वापसी कर रही है।
पीकेएल सीज़न 12 विशाखापत्तनम में 29 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा, जिसके बाद यह जयपुर में 12 सितंबर से 28 सितंबर तक, चेन्नई में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक और नई दिल्ली में 11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ़ और ग्रैंड फ़िनाले के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है। पीकेएल के इस सीज़न के पहले मैच में घरेलू पसंदीदा टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा, जबकि दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने होंगे। नए सीजन की शुरुआत के लिए वरुण बीच स्थित नोवोटेल होटल में भव्य आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत मशाल के बिज़नेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी, तेलुगु टाइटन्स के कप्तान विजय मलिक, तमिल थलाइवाज के कप्तान पवन सहरावत और बाकी 10 कप्तानों ने की।
इस अवसर पर मशाल के बिज़नेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम पीकेएल के एक और शानदार सीज़न की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। नए सीजन को एक बिल्कुल नए प्रारूप के साथ प्रशंसकों को एक्शन के और भी करीब लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हर मैच का महत्व और भी बढ़ जाएगा, जिससे इस सीज़न की रौनक और बढ़ जाएगी, क्योंकि हम लीग को विशाखापट्टनम में बहुप्रतीक्षित वापसी करते हुए देख रहे हैं। हम कल अपना राष्ट्रीय खेल दिवस भी मना रहे हैं, जिसमें लीग दिग्गज एथलीटों को सम्मानित करेगी और ऐसे शुभ अवसर पर इस संस्करण की शुरुआत करना बेहद रोमांचक है।”
तेलुगु टाइटन्स के कप्तान विजय मलिक ने कहा, “सीज़न 12 काफ़ी प्रतिस्पर्धी होने वाला है। हर टीम ने अपने आप को मज़बूत किया है और लीग में तैयारी का स्तर काफ़ी ऊँचा है। खिलाड़ियों के तौर पर, हम जानते हैं कि हर मैच हमारी जमकर परीक्षा लेगा और यही बात प्रो कबड्डी लीग के इस सीज़न को अब तक का सबसे रोमांचक सीज़न बनाएगी। इतना तय है कि कोई भी मैच आसान नहीं होगा और हर जीत के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी।”
इस सीज़न में तमिल थलाइवाज़ की कप्तानी करने जा रहे स्टार रेडर पवन सहरावत ने कहा, “ घरेलू टीम के ख़िलाफ़ सीज़न की शुरुआत करने से रोमांच और बढ़ जाता है। हम जानते हैं कि दर्शक उनका पूरा समर्थन करेंगे, लेकिन इससे हमें और ज़्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। इस तरह के मैच सीज़न की शुरुआत का रुख़ तय करते हैं और हम दर्शकों को एक शानदार मुक़ाबला देने के लिए उत्सुक हैं।”
पीकेएल के तीन सैनिक खिलाड़ी देवांक (भारतीय सेना, बंगाल वॉरियर्स), नवीन (भारतीय वायु सेना, हरियाणा स्टीलर्स), भारत (भारतीय नौसेना, तेलुगु टाइटन्स) भी आईएनएस कुरसुरा में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए।
साभार – हिस