नई दिल्ली। यूरोपीय दौरे पर गई इंडिया ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए अब तक खेले गए चार में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं। कप्तान संजय की अगुवाई में टीम ने आक्रामकता और अनुशासन का बेहतरीन मिश्रण दिखाया है। अब टीम की नजर दौरे के अगले चरण में इंग्लैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड्स जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ निरंतरता बनाए रखने पर है। टीम ने आयरलैंड और फ्रांस के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की और अब आने वाले कड़े मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है।
टीम के प्रदर्शन पर कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा,”यूरोपीय दौरे की शुरुआत बेहतरीन रही है। खिलाड़ियों ने जोश और समझदारी के साथ प्रदर्शन किया है। अभी तक नीदरलैंड्स में खेलने का अनुभव सकारात्मक रहा है और हम पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि यही प्रदर्शन जारी रहे।”
उन्होंने कहा, “हमारी ट्रेनिंग योजनाएं और प्लेयर कॉम्बिनेशन मैदान पर काम कर रहे हैं, जिससे टीम को आत्मविश्वास मिला है। खिलाड़ी रणनीति को अच्छी तरह लागू कर रहे हैं और परिपक्वता दिखा रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में भी वे यही तीव्रता बनाए रखेंगे।”
कप्तान संजय ने भी टीम की तैयारी पर विश्वास जताते हुए कहा, “हम इस दौरे में अच्छा कर रहे हैं और हर मैच को एक सीख के रूप में ले रहे हैं। हमारा फोकस एक-एक मैच पर है और हम हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा,”अब तक के नतीजे सकारात्मक रहे हैं, लेकिन उससे भी जरूरी यह है कि हम अपनी रणनीति को लागू कर पाए हैं और आक्रामक हॉकी खेली है। आगे कुछ चुनौतीपूर्ण मुकाबले हैं, ऐसे में निरंतरता बनाए रखना सबसे अहम होगा।”
इस दौरे का मकसद युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव और एक्सपोजर देना है, जो भविष्य में सीनियर टीम के संभावित खिलाड़ी माने जा रहे हैं। टीम अपना अगला मुकाबला मंगलवार को नीदरलैंड्स के अम्स्टलवीन स्थित वागनर स्टेडियम में शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम बेल्जियम और दो मुकाबलों में मेज़बान नीदरलैंड्स से भिड़ेगी।
साभार -हिस