मुंबई। ग्लोबल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को मोनसून पिकलबॉल चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो 29 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक नवी मुंबई स्थित सिडको एग्जीबिशन सेंटर, वाशी में आयोजित होगा। यह भारत की सबसे बड़ी इनडोर पिकलबॉल प्रतियोगिता है, जिसमें इस बार कुल 60,000 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) की इनामी राशि रखी गई है।
मोनसून पिकलबॉल चैंपियनशिप (3.0) एशिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल टूर्नामेंटों में से एक बन चुकी है और इसमें भारत समेत दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता पूरी तरह वातानुकूलित 17 इनडोर कोर्ट्स पर खेली जाएगी, जिससे मौसम की बाधा के बिना विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा। इस बार 800 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता सभी वर्गों के खिलाड़ियों के लिए खुली है, जिसमें प्रो, एडवांस, 30+ और 40+ आयु वर्ग, जूनियर व सीनियर श्रेणियां और महिला टीम इवेंट शामिल हैं। प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं।
ग्लोबल स्पोर्ट्स के संस्थापक हेमल जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य भारतीय एथलीटों को एक वैश्विक मंच देना और भारत में रैकेट खेलों के स्तर को नए आयाम देना है। मोनसून पिकलबॉल चैंपियनशिप 3.0 के साथ हम केवल मानकों को ऊपर नहीं उठा रहे, बल्कि एशिया में अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल आयोजनों की नई मिसाल कायम कर रहे हैं।”
पिछले संस्करण में 40 से अधिक वर्गों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और प्रतियोगिता में खेल भावना व उत्कृष्ट प्रदर्शन का अद्भुत संगम देखने को मिला था।
ग्लोबल स्पोर्ट्स भारत में उभरते खेलों को नई पहचान देने के लिए समर्पित एक अग्रणी खेल प्रबंधन संस्था है। यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धी उत्कृष्टता का उत्सव है, बल्कि देश में पिकलबॉल समुदाय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
साभार – हिस