Home / Sports / शूटिंग लीग ऑफ इंडिया को लेकर भारतीय निशानेबाजों में उत्साह, एनआरएआई ने किया लोगो का अनावरण

शूटिंग लीग ऑफ इंडिया को लेकर भारतीय निशानेबाजों में उत्साह, एनआरएआई ने किया लोगो का अनावरण

नई दिल्ली। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में गुरुवार दोपहर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने बहुप्रतीक्षित शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) का लोगो औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस मौके पर म्यूनिख में 8 से 15 जून तक होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी में जुटे कई भारतीय निशानेबाज भी मौजूद रहे और लीग के पहले संस्करण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

टॉप शूटर्स हुए शामिल

पेरिस ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह के साथ देश के कई नामी निशानेबाज जैसे अर्जुन बाबूटा, संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवन, रमिता, सिफ्ट कौर समरा, अंजुम मौदगिल, वरुण तोमर, अर्जुन सिंह चीमा, चैन सिंह, किरण अंकुश जाधव, आशी चौकसे, श्रियांका सदांगी, सरुचि, पलक, सिमरनप्रीत कौर बरार, अखिल श्योराण, सैन्यम, निश्चल और राही जीवन सरनोबत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

लोगो से मिला मनोबल, सिफ्ट समरा ने कही दिल की बात

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की विश्व रिकॉर्डधारी सिफ्ट कौर समरा ने कहा, “हम एनआरएआई के आभारी हैं कि उन्होंने हमें इस शुभ अवसर का हिस्सा बनने का मौका दिया। भारत में शूटिंग के प्रति बढ़ती जागरूकता और इस तरह की लीग का आयोजन, खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ावा देता है, खासकर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले।”

रंगों में दिखी भारतीय खेल भावना की झलक

2022 एशियाड मेडलिस्ट आशी चौकसे ने नए लोगो की सराहना करते हुए कहा, “इस लोगो में जिस प्रकार से बोल्ड रंगों का इस्तेमाल किया गया है, वह भारतीय खिलाड़ियों की ताकत और आत्मविश्वास को दर्शाता है। यह सिर्फ एक चिह्न नहीं बल्कि एक संदेश है, जिसे हमें खिलाड़ियों के तौर पर निभाना है।”

अनुभवी राइफल शूटर श्रियांका सदांगी ने कहा, “यह लोगो वही संदेश देता है जो एनआरएआई इस लीग के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाना चाहता है। पेरिस ओलंपिक में भारत की सफलता के बाद शूटिंग में रुचि बढ़ी है और यह लीग उस रूचि को नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।”

नवंबर में होगी लीग की पहली शुरुआत

शूटिंग लीग ऑफ इंडिया का पहला सीजन 20 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगा।

इसमें मिक्स्ड टीम इवेंट्स-पिस्टल (10 मीटर, 25 मीटर), राइफल (10 मीटर, 50 मीटर थ्री पोजिशन), शॉटगन (ट्रैप और स्कीट), इवेंट्स होंगे।

लीग में 6 से 8 टीमें भाग लेंगी जिन्हें दो पूल में बांटा जाएगा। खिलाड़ियों को उनके अनुभव के आधार पर चार वर्गों, एलीट चैंपियंस, वर्ल्ड एलीट,

नेशनल चैंपियंस, जूनियर और यूथ चैंपियनशिप्स में बांटा जाएगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

हमें आधुनिक पीढ़ी में साइकिल चलाना एक ट्रेंड बनाना होगा: मांडविया

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को गुजरात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *