Home / Sports / फोर नेशंस टूर्नामेंट: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने उरुग्वे को शूटआउट में हराया

फोर नेशंस टूर्नामेंट: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने उरुग्वे को शूटआउट में हराया

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के रोसारियो में चार देशों के टूर्नामेंट के अपने पांचवें मुकाबले में निर्धारित समय में 2-2 से ड्रॉ के बाद उरुग्वे के खिलाफ शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल की। मुकाबले में ​​भारत की उपकप्तान हिना (10वें मिनट) और लालरिनपुई (24वें मिनट) ने गोल किया। वहीं गीता, कनिका और लालथंतलुगी ने शूटआउट में अपने मौकों को भुनाकर जीत सुनिश्चित की।
मुकाबले में भारतीय जूनियर टीम ने मजबूत शुरुआत की। उपकप्तान हिना ने 10वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद लालरिनपुई ने 24वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी और हाफटाइम तक भारत की 2-0 से बढ़त रही।
हालांकि, उरुग्वे ने अंतिम क्वार्टर में वापसी की। टीम की खिलाड़ी इनेस डी पोसादास ने 54वें मिनट में एक गोल किया, जबकि मिलग्रोस सीगल ने तीन मिनट बाद गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद मुकाबले का परिणाम शुटआउट में निकला।
शूटआउट में भारत ने अपना संयम बनाए रखा। भारतीय खिलाड़ी गीता, कनिका और लालथंतलागी ने लगातार तीन गोल किए, जबकि उरुग्वे की टीम केवल एक ही गोल कर सकी।
भारतीय टीम अगला मैच मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

ओलंपियन दुती चांद ने जताई राजनीति में आने की इच्छा

संन्यास के बाद जनसेवा और खेल विकास को बनाएंगी लक्ष्य भुवनेश्वर। ओडिशा की अंतरराष्ट्रीय धाविका …