Home / Sports / महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला: श्रीलंका-भारत का रविवार को अहम मैच

महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला: श्रीलंका-भारत का रविवार को अहम मैच

कोलंबो। महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं श्रीलंका की कोशिश टूर्नामेंट में बने रहने की होगी।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारत ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका—दोनों को हराकर अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाई हुई है। टीम के तीनों विभाग बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग बेहद संतुलित नजर आए हैं। भारत ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया था, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में स्नेह राणा और श्री चारनी (नल्लापुरी) की स्पिन जोड़ी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम को सस्ते स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने लक्ष्य का पीछा आसानी से किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टॉप ऑर्डर ने ठोस शुरुआत दी, जिसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज ने अंतिम 10 ओवरों में 82 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ काश्वी गौतम और अरुंधति रेड्डी कुछ महंगे साबित हुए, उन्हें इस मैच में बेहतर नियंत्रण दिखाना होगा।
वहीं श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है। हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी की 128 रन की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। यह श्रीलंका के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी रही है। मैच में माल्की मदारा और डेब्यू कर रही देवमी विहांगा ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जो टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं। हालांकि कप्तान चमारी अटापट्टू की लगातार खराब फॉर्म श्रीलंका के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। टॉप ऑर्डर में 19 वर्षीय विश्वमी गुणरत्ने का आना टीम को थोड़ी गहराई जरूर देता है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काश्वी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरी चारनी, यस्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनीस, शुचि उपाध्याय।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रीयधरशनी, विश्वमी गुणरत्ने, हंसीमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसूर्या, सुगांदिका कुमारी, माल्की मदारा, हर्षिता समरविक्रमा, मनुडी नानायक्कारा, हसीनी परेरा, पियुमी वत्सला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सिव्वंडी, निलाक्षिका सिल्वा, देवमी विहांगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने जीएसटीए टेनिस टूर्नामेंट का किया ऐलान

24 से 27 मई तक साबरमती रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क में होगा आयोजन अहमदाबाद। अडानी ग्रुप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *