-
दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका, 38 पुराने खिलाड़ियों ने बरकरार रखा स्थान
बेंगलुरु। हॉकी इंडिया ने गुरुवार को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 40 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की। यह कैंप 25 अप्रैल से बेंगलुरु स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर में चल रहा है। पहले इस कैंप में 54 खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन एक सप्ताह की कठोर समीक्षा के बाद प्रदर्शन और वर्तमान फॉर्म के आधार पर इस सूची को 40 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया गया है।
38 पुराने खिलाड़ियों को मिला भरोसा, दो नए चेहरों की एंट्री
पिछले कोर ग्रुप से 38 खिलाड़ियों ने अपनी जगह कायम रखी है, वहीं दो नए खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित 15वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप और कैंप के शुरुआती प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई है।
गोलकीपिंग यूनिट में कोई बदलाव नहीं
गोलकीपर के तौर पर कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन और मोहित होन्नेनहल्ली शशिकुमार अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।
डिफेंस में शामिल हुए मध्य प्रदेश के प्रताप लकड़ा
डिफेंस लाइन में 10 खिलाड़ी-अमित रोहिदास, वरुण कुमार, जुगराज सिंह, नीलम संजीव ज़ेस, अमनदीप लकड़ा, हरमनप्रीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच और मोहम्मद रहील मूसीन, पहले की तरह शामिल हैं।
इनके अलावा मध्य प्रदेश के प्रताप लकड़ा को नए चेहरे के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
मिडफील्ड में युवा और अनुभव का मिश्रण
मिडफील्ड में राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, पूवन्ना चंदूरा बोबी, राजिंदर सिंह, विष्णु कांत सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और शमशेर सिंह को जगह मिली है।
फॉरवर्ड लाइन में उत्तर प्रदेश के उत्तम सिंह की एंट्री
फॉरवर्ड लाइन में गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लकड़ा, आदित्य अर्जुन लालेगे, बोबी सिंह धामी, सेल्वम कार्ती, सुनील जोजो, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सुदीप चिरमाको और अंगद बीर सिंह को शामिल किया गया है। इनके साथ उत्तर प्रदेश हॉकी से उभरते हुए खिलाड़ी उत्तम सिंह को भी टीम में जगह दी गई है।
कोच क्रेग फुल्टन ने चयन प्रक्रिया की सराहना की
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “40 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं था, लेकिन यह हमारे द्वारा तय किए गए उच्च मानकों को दर्शाता है। खिलाड़ियों ने कैंप में शानदार मेहनत और समर्पण दिखाया है। चयनित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और कैंप में अपने रवैये से खुद को साबित किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह समूह हमें हर विभाग में गहराई देता है। खासकर युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन यह दिखाता है कि वे सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं, जो कि आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए सकारात्मक संकेत है।”
साभार – हिस