Home / Sports / एसआरएच-एमआई के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर देंगे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

एसआरएच-एमआई के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर देंगे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के मुकाबले की शुरुआत एक भावनात्मक पल के साथ होगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखेंगे और काली पट्टियां पहनेंगे।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, “पहलगाम में हुए इस वीभत्स और कायरतापूर्ण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत से क्रिकेट समुदाय स्तब्ध और बेहद दुखी है। बीसीसीआई की ओर से इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए, हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस दुःख की घड़ी में हम एकजुट होकर उनके साथ खड़े हैं।” बीसीसीआई ने इस दुखद घटना के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार मैच से पहले स्टेडियम के लाउडस्पीकर सिस्टम पर एक विशेष घोषणा की जाएगी, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी पर मैच देख रहे दर्शक भी इस श्रद्धांजलि में शामिल हो सकें। इस दौरान न तो चीयरलीडर्स होंगी और न ही मैदान पर आतिशबाज़ी होगी, जो आमतौर पर आईपीएल मुकाबलों की पहचान होती है। बीसीसीआई ने इस बार पूरे आयोजन को सादगी और सम्मान के साथ आयोजित करने का फैसला किया है।
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करेंगे। मैच अधिकारियों, कमेंटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ सहित सभी लोग काली पट्टियां पहनकर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। प्रसारण कमेंटेटर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे दर्शकों को काली पट्टियों के महत्व और इस दुखद घटना के प्रभाव के बारे में जानकारी दें।

गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम के पहाड़ी इलाके में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। यह घटना पूरे देश को सदमे और शोक में डालने वाली रही।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए किया स्थगित

हालात की समीक्षा के बाद होगा अगला ऐलान नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *