नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 21वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत आरसीबी का इस सीजन का पहला अपराध था।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार आरसीबी की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। उनके नेतृत्व में टीम ने अपने पहले चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। खास बात यह है कि ये जीतें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ रही हैं, वो भी उनकी होम ग्राउंड पर। कप्तान के तौर पर ही नहीं, रजत पाटीदार ने बतौर बल्लेबाज़ भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका आक्रामक और रणनीतिक खेल आरसीबी की बैटिंग लाइनअप को स्थिरता दे रहा है।
हालांकि सीज़न अभी लंबा है और आगे कई चुनौतियां होंगी, लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की शुरुआत उम्मीदों से भरी रही है। अगर ये सिलसिला बरकरार रहता है, तो पाटीदार के नेतृत्व में बेंगलोर की टीम आईपीएल 2025 में नई कहानी लिख सकती है।
साभार – हिस
