Home / Sports / ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फाइनल्स: अंतरराष्ट्रीय चुनौती के लिए मंच तैयार, भूटिया-पॉल करेंगे शिरकत

ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फाइनल्स: अंतरराष्ट्रीय चुनौती के लिए मंच तैयार, भूटिया-पॉल करेंगे शिरकत

गोवा। ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएसएफ) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फुटबॉल 2025 का नेशनल फाइनल 8 अप्रैल से गोवा में शुरू होगा। इस वर्ष टूर्नामेंट को और अधिक रोमांचक बनाते हुए प्रसिद्ध इंग्लिश क्लब नॉर्विच सिटी एफसी की यूथ टीम भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।

इस चैंपियनशिप में देशभर से कुल 16 टीमें, जिसमें आठ लड़कों और आठ लड़कियों की टीमें शामिल हैं, खिताब के लिए संघर्ष करेंगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा नामित राज्यों– असम, झारखंड, केरल, राजस्थान, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक और दिल्ली की टीमें पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।

ग्रुप स्टेज के मुकाबले एसएजी बेनौलिम फुटबॉल ग्राउंड और उटोर्डा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। वहीं, 15 अप्रैल को राया फुटबॉल ग्राउंड में ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। इस अवसर पर भारतीय फुटबॉल के दिग्गज बाइचुंग भूटिया और सुब्रत पॉल भी उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।

ड्रीम स्पोर्ट्स के सीओओ और सह-संस्थापक भावित सेठ ने कहा, “यह टूर्नामेंट भारत में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय टीमों को शामिल करने से युवा खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस साल लड़कियों की टीमों को भी शामिल कर हमने फुटबॉल को और अधिक समावेशी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। हम एआईएफएफ के समर्थन के लिए आभारी हैं, जिसने हमारे इस विजन को साकार करने में योगदान दिया है।”

टूर्नामेंट के दौरान ड्रीम अगेन पहल के तहत नॉर्विच सिटी एफसी के कोचों द्वारा सभी भाग लेने वाली टीमों के सहायक स्टाफ के लिए नॉलेज एक्सचेंज वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। इन वर्कशॉप्स में कोचिंग लीडरशिप, शारीरिक और चिकित्सा जागरूकता तथा फुटबॉल स्टाफ विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

प्रतिस्पर्धा में शामिल शीर्ष युवा टीमें

गहन रीजनल क्वालिफायर के बाद, सात भारतीय यूथ टीमें नेशनल फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं:

पंजाब एफसी (दिल्ली)

रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (मुंबई)

चेन्नईयिन एफसी (बेंगलुरु)

मोहन बागान सुपर जायंट (कोलकाता)

फुटबॉल 4 चेंज (गुवाहाटी)

सेसा एफए (गोवा)

डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब (गोवा)

प्रतिस्पर्धात्मक प्रारूप और उभरती प्रतिभाओं के लिए मंच

टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों में अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेंगी। यह आयोजन युवा फुटबॉलरों को पेशेवर करियर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

इंग्लिश फुटबॉल में अपने प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध नॉर्विच सिटी एफसी ने अब तक बेन गॉडफ्रे (एवर्टन एफसी, इप्सविच टाउन) और जेम्स मैडिसन (लीसेस्टर सिटी, टोटेनहम हॉटस्पर) जैसे टॉप-लेवल खिलाड़ियों को तैयार किया है। इस प्रतिष्ठित क्लब की भागीदारी से भारतीय युवा खिलाड़ियों को एक नया अनुभव मिलेगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में आयकर विभाग के खिलाड़ियों का जलवा

नई दिल्ली। गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में 26 से 29 मार्च तक आयोजित सीनियर नेशनल कराटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *