नई दिल्ली। भारत की दस सदस्यीय मुक्केबाजी टीम वर्ल्ड बॉक्सिंग कप ब्राजील 2025 में भाग लेने के लिए तैयार है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आज रात से ब्राजील के फोज दो इगुआसू में शुरू हो रहा है।
इस वर्ष के पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में 19 विभिन्न देशों के 130 से अधिक मुक्केबाज, जिनमें कई ओलंपियन भी शामिल हैं, हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता रफेन पैलेस होटल और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीनी ताइपे, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, ग्वाटेमाला, भारत, इटली, कजाकिस्तान, नॉर्वे, पनामा, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, उज्बेकिस्तान और वेल्स शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के मुकाबले होंगे, लेकिन भारतीय टीम केवल पुरुषों की 10 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेगी।
भारत की ओर से 85 किग्रा में जुगनू को छोड़कर बाकी सभी मुक्केबाजों ने इस साल जनवरी में बरेली में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्ग में जीत दर्ज कर टीम में जगह बनाई है। जुगनू फाइनल में सुमित से हार गए थे, लेकिन राष्ट्रीय चैंपियन की अनुपलब्धता के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया। भारत की टीम में एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र सबसे अनुभवी और चर्चित मुक्केबाज हैं।
हालांकि, इस प्रतियोगिता में भारत की महिला टीम हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप कई बार स्थगित होने के बाद पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई थी, जिसके चलते महिला टीम को इस टूर्नामेंट में भेजना संभव नहीं हो सका। भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी धर्मेंद्र सिंह यादव को सौंपी गई है।
ब्राजील में होने वाला यह टूर्नामेंट इस साल के तीन वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में से पहला है। इसके बाद कजाकिस्तान (जून-जुलाई) और भारत (नवंबर) में दो अन्य विश्व कप आयोजित किए जाएंगे। हर टूर्नामेंट में रैंकिंग पॉइंट्स दिए जाएंगे और शीर्ष रैंकिंग वाले मुक्केबाज वर्ष के अंत में होने वाले वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे।
भारत की टीम – वर्ल्ड बॉक्सिंग कप ब्राजील 2025
50 किग्रा: जदुमणि सिंह मंदेंगबम
55 किग्रा: मनीष राठौर
60 किग्रा: सचिन
65 किग्रा: अभिनाश जम्वाल
70 किग्रा: हितेश
75 किग्रा: निखिल दुबे
80 किग्रा: लक्ष्य चाहर
85 किग्रा: जुगनू
90 किग्रा: विशाल
90+ किग्रा: नरेंद्र
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप ब्राजील 2025 – भारतीय मुक्केबाजों का शेड्यूल
31 मार्च से 3 अप्रैल: प्रारंभिक दौर से क्वार्टर फाइनल – रात 10:30 बजे (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) से
4 अप्रैल: सेमीफाइनल – रात 11:30 बजे (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) से
5 अप्रैल: फाइनल – रात 10:30 बजे (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) से
भारत की इस युवा टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है और यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मुक्केबाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर देगा।
साभार – हिस