नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने हाल ही में गगन नारंग स्पोर्ट्स फाउंडेशन की पहल हाउस ऑफ ग्लोरी पॉडकास्ट में अपनी आईपीएल (इंडियन प्रीममियर लीग) यात्रा को लेकर एक खास बात बताई। उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की सलाह ने 2017 में उनके आईपीएल डेब्यू में काफी मदद की।
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल के दसवें सत्र में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के साथ अपना डेब्यू किया था, जहां धोनी भी टीम का हिस्सा थे। अपने पहले मैच से पहले धोनी ने उन्हें मानसिक रूप से तैयार होने में सहायता की। त्रिपाठी ने कहा, “मेरे पहले मैच से दो दिन पहले मैं ड्रेसिंग रूम में उन्हें देख रहा था। तभी उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि मैं कुछ अतिरिक्त करने या सोचने की कोशिश न करूं, बल्कि वैसे ही खेलूं जैसे ट्रेनिंग में खेल रहा था। जब इतनी बड़ी शख्सियत से यह सलाह मिली और मैं अपना पहला मैच खेलने जा रहा था, तो इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। इससे मेरी घबराहट कम हो गई।”
त्रिपाठीने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला। क्रिकेट जगत में कई लोगों का सपना होता है कि वे उनके साथ क्रिकेटिंग अनुभव साझा करें और उनके साथ खेलें। मैं उनके साथ रहा हूं और मैंने देखा है कि वे हमेशा चीजों को सरल रखते हैं।”
राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सफर
राहुल त्रिपाठी ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में 31 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, “मैंने कभी हार नहीं मानी। कई बार कठिन समय आया और ऐसा लगा कि भारत के लिए खेलने का सपना काफी दूर है लेकिन मैंने प्रयास करना जारी रखा और हमेशा यह विश्वास रखा कि एक दिन मुझे वह मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि इसी विश्वास की वजह से मुझे वह मौका मिला।”
अपना डेब्यू याद करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक बहुत ही भावुक क्षण था। टीम के साथ 6-7 घंटे की यात्रा के बाद, आखिरकार मुझे टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला। संयोग से, मैंने अपने होम ग्राउंड पुणे में डेब्यू किया, जहां मैंने बचपन से क्रिकेट खेला है। ऐसा लगा कि यह सब पहले से तय था।”
साभार – हिस