मुम्बई। पांच बार की चैंपियन मुम्बई इंडियंस ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल करने की घोषणा है। मुजीब को हमवतन अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह दी गई है। गजनफर चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने गजनफर को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था।
मुम्बई इंडियंस ने रविवार को एक बयान में कहा कि दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब, ब्लू एंड गोल्ड आर्मी में हमारे परिवार में नए सदस्य होंगे, जो दुनिया भर में अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। इसी के साथ मुम्बई ने गजनफर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। फ्रेंचाइजी ने कहा कि पलटन आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती है। हमें उम्मीद है कि हम आपको जल्द ही मैदान पर खेलते देखेंगे।
आंकड़ों की बात करें तो 23 वर्षीय खिलाड़ी मुजीब ने 256 टी20 में 6.75 की इकॉनमी से 275 विकेट लिए हैं।
साभार – हिस