नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया है। वरुण हाल ही में समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जहां उन्होंने 14 विकेट लिए थे, जिसमें राजकोट में पांच विकेट हॉल भी शामिल था। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
वरुण अब नागपुर में वनडे टीम से जुड़ गए हैं और आगामी मैचों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मो. शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
