सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 के तहत खेली गई पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार मिली। सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद भी टूट गई। सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य कोच गंभीर ने कहा कि मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी घरेलू क्रिकेट खेलें। घरेलू क्रिकेट को इतना महत्व मिलना चाहिये। सिर्फ एक मैच नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और उनमें लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता है, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी वैसा खिलाड़ी नहीं मिलेगा जैसा आप चाहते हैं।
इसके अलावा गंभीर ने सीरीज से कई सकारात्मक चीजों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुकाबले में हम लड़ते रहना चाहते थे और हम अंत तक लड़े। उन्होंने युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा भी की। गंभीर ने कहा कि बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं। वास्तव में कुछ सकारात्मक बातें नहीं हैं, बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं। इनमें से बहुत से लड़के ऐसे थे जो ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कितने सालों से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हुई है। चाहे वह यशस्वी (जायसवाल), नीतीश (रेड्डी), वाशिंगटन सुंदर हों, आकाशदीप हों… ये सभी खिलाड़ी। मैं व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं करना चाहता, लेकिन फिर से मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज शानदार थे।
गंभीर ने कहा कि मैंने बहुत ज़्यादा नहीं देखा है, मुझे ऐसा कोई खिलाड़ी याद नहीं है, जो कभी-कभी 100 प्रतिशत फिट न होने के बावजूद हर गेंद पर दौड़ता हो और देश के लिए खेलना उसके लिए क्या मायने रखता है यह जानता हो और हमारा रवैया भी ऐसा ही था। हम लड़ते रहना चाहते थे। हम अंत तक लड़े। गंभीर ने कहा कि जाहिर है आप आंकड़ों के बारे में बात कर सकते हैं, जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार सीरीज खेली। जायसवाल ने रन बनाए। इस सीरीज में लोगों ने रन बनाए हैं, लेकिन रवैये के दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि मेरे लिए मोहम्मद सिराज बिल्कुल शानदार थे।”
साभार – हिस