-
तीन वर्षों में कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
भुवनेश्वर। भारतीय खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय खो-खो टीम को अगले तीन वर्षों (जनवरी 2025 से दिसंबर 2027 तक) के लिए प्रायोजित करने की घोषणा की है।
इस प्रायोजन के तहत, ओडिशा सरकार हर साल 5 करोड़ रुपये आवंटित करेगी, जिससे तीन वर्षों में कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि का प्रावधान ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन (ओएमसी) द्वारा किया जाएगा।
यह पहल ओडिशा के सफल हॉकी प्रायोजन के बाद की गई है, जिसने वैश्विक स्तर पर भारत की हॉकी में स्थिति को मजबूत किया। खो-खो के समर्थन के माध्यम से राज्य का उद्देश्य भारतीय खेलों को और बढ़ावा देना, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ब्रांडिंग के माध्यम से ओडिशा की छवि को उज्ज्वल करना है।
इस फैसले से खो-खो खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है और यह देशभर में इस खेल के विकास और लोकप्रियता में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
