Thu. Apr 17th, 2025

नई दिल्ली। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला के तीसरे मैच में एक और बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने देश के किसी भी टेस्ट गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए संयुक्त सर्वाधिक रेटिंग अंक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मैच में 94 रन देकर नौ विकेट लेने वाले बुमराह ने अपने खाते में 14 अंक जोड़े और 904 रेटिंग अंक तक पहुंच गए। इस आंकड़े तक हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन दिसंबर 2016 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहुंचे थे।
सीरीज में अब तक बुमराह के लिए 21 विकेट ने उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंक तक बढ़ाने में मदद की है। पूर्व शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज कागिसो रबाडा (856) और जोश हेज़लवुड (852) सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मोहम्मद सिराज एक स्थान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ट्रैविस हेड सहित कई बल्लेबाजों ने नवीनतम रैंकिंग अपडेट में बढ़त बना ली है। पहली पारी में हेड की 152 रनों की पारी ने उन्हें भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल से आगे कर दिया है। हेड रैंकिंग में चौथे स्थान पे पहुंच गए हैं। वहीं, पहली पारी में 101 रन की पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। जबकि एलेक्स कैरी के 70 और नाबाद 20 रन के स्कोर ने उन्हें 11 स्थान ऊपर उठाकर 29वें स्थान पर ला दिया है। भारत के केएल राहुल को 10 स्थान का लाभ हुआ है, वो 40वें और रवींद्र जड़ेजा नौ स्थान आगे बढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रूट 895 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
आईसीसी पुरुष एकदिवसीय रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिला है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ सैम अयूब, जिन्होंने पाकिस्तान की यादगार 3-0 की जीत में 109, 25 और 101 का स्कोर बनाया था, 57 पायदान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि घरेलू टीम के लिए, हेनरिक क्लासेन शीर्ष पांच में वापस आ गए हैं। उन्होंने सीरीज में 86, 97 और 81 का स्कोर किया है।
दक्षिण अफ्रीका के टोनी डी ज़ोरज़ी (12 स्थान ऊपर 59वें स्थान पर) और पाकिस्तान के सलमान आगा (28 स्थान ऊपर 80वें स्थान पर) बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में कागिसो रबाडा (दो स्थान ऊपर 19वें स्थान पर), मार्को यानसेन (छह स्थान ऊपर 35वें स्थान) और नसीम शाह (10 स्थान ऊपर 51वें) ने गेंदबाजी रैंकिंग में बढ़त बना ली है।

साभार – हिस

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *