Home / Sports / न्यूजीलैंड ने जीत के साथ दी टिम साउथी को विदाई, इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 423 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने जीत के साथ दी टिम साउथी को विदाई, इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 423 रन से हराया

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 423 रनों की बड़ी सफलता के साथ अपने दिग्गज खिलाड़ी टिम साउथी को जीत के साथ विदाई दी। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 204 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 453 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 657 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
657 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन केवल 18 रन पर दो विकेट खो दिये थे। चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 18/2 पर अपनी पारी फिर से शुरू की। जैकब बेथेल और जो रूट ने बाउंड्री लगाई और तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। 122 के कुल स्कोर पर सेंटनर ने रूट को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। रूट ने 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
133 के कुल स्कोर पर हैरी ब्रुक (01) को विलियम ओ रुर्के ने पवेलियन भेजा। 166 के स्कोर पर टिम साउथी ने जैकब बेथेल की बेहतरीन पारी का अंत किये। बेथेल ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 234 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 423 रनों से मैच अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये। मैट हेनरी और टिम साउथी ने 2-2 व विलियम ओ रुर्के ने 1 विकेट लिया। मिचेल सैंटनर को मैन ऑफ द मैच और हैरी ब्रुक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इंग्लैंड ने तीन मैचों की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
यह मैच थोड़ा भावनात्मक तब हो गया जब मैच के बाद साउथी ने स्टंप उखाड़ा और न्यूजीलैंड की टीम को वापस पवेलियन ले गए, मैदान पर मौजूद प्रशंसकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया। बता दें कि टिम साउथी का यह आखिरी टेस्ट मैच था, उन्होंने पहले ही इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी और इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच पूरे किए और क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर चक्र समाप्त किया।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले शीर्ष तीरंदाजों में दीपिका, अंकिता भक्त, धीरज शामिल

जमशेदपुर। व्यस्त 2025 कैलेंडर से पहले दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त, बी धीरज, अभिषेक वर्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *