कोच्चि। दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच रोमांच चरम पर होगा, जब केरला ब्लास्टर्स एफसी और चेन्नइयन एफसी रविवार शाम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले के लिए यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भिड़ेंगी।
चेन्नइयन एफसी आठ मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और दो हार से 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। केरला ब्लास्टर्स एफसी आठ मैचों में दो जीत, दो ड्रा और चार हार से आठ अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है।
चेन्नइयन एफसी ने 16 गोल किए हैं, जो किसी भी सीजन में आठ मैचों के बाद उनका सबसे बड़ा स्कोर है। मरीना माचान्स ने प्रति मैच विपक्षी टीम के बॉक्स के अंदर औसतन 25.3 टच किए हैं।
चेन्नइयन एफसी ने फरवरी 2024 में केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ पिछले मैच 1-0 से जीता था, जो कि ब्लास्टर्स के खिलाफ अपने पिछले सात मुकाबलों के बाद आई थी।
केरला ब्लास्टर्स ने अपने पिछले 15 घरेलू मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है। आगामी मैच में एक गोल लीग के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा घर पर सबसे लंबे समय तक गोल करने के बराबर होगा।
केरला ब्लास्टर्स ने आईएसएल 2024-25 में सबसे अधिक पेनल्टी (5) गंवाई हैं, जबकि चेन्नइयन ने चार पेनल्टी दी हैं।
केरला ब्लास्टर्स एफसी के स्वीडिश हेड कोच माइकल स्टाहरे ने कहा कि उनकी टीम को कुछ रक्षात्मक दिक्कतों को दुरुस्त करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “हमने काफी गोल (16) खाए हैं और हमें इस समस्या का समाधान खोजने की जरूरत है। अगर हमने बहुत सारे गोल-स्कोरिंग अवसर भी गंवाएं होते तो स्थिति और भी खराब होती।”
स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल ने चेन्नइयन एफसी के समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया जो केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ मैच के लिए कोच्चि की यात्रा करेंगे।
उन्होंने कहा, “केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ अवे मैच के लिए कुछ सौ फैंस आएंगे। हम उनके आभारी हैं क्योंकि वे हर जगह हमारा समर्थन करते हैं। हम उनके चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं।”
बता दें कि दोनों टीमें आईएसएल में एक-दूसरे के खिलाफ 22 मैच खेली हैं। केरला ब्लास्टर्स एफसी छह बार जीती है जबकि चेन्नइयन एफसी ने सात मुकाबले जीते हैं। नौ मैच ड्रा रहे हैं।
साभार -हिस
Check Also
कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स और मैरीलैंड मावेरिक्स ने जीत के साथ किया यूएसपीएल सीजन 3 का आगाज
फ्लोरिडा (यूएसए)। कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स और मैरीलैंड मावेरिक्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए यूनाइटेड …