Home / Sports / पर्थ टेस्ट : भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी, पंत-नीतीश रेड्डी ने किया संघर्ष

पर्थ टेस्ट : भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी, पंत-नीतीश रेड्डी ने किया संघर्ष

पर्थ। यहां खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को लंच के बाद भारतीय पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए केवल ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने ही कुछ संघर्ष किया। पंत ने 37 और नीतीश ने 41 रन बनाए। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने भी 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इस मैच में भारतीय कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह मे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में मिचेल स्टॉर्क ने केवल 5 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जयसवाल (00) को पवेलियन भेज दिया। 14 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने देवदत्त पडिकल को चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। पडिकल भा खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर हेजलवुड का दूसरा शिकार बने।

विवादास्पद फैसले का शिकार बने केएल राहुल
47 के कुल स्कोर पर एक तरफ संभलकर खेल रहे राहुल तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार बने। दरअसल मिचेल स्टॉर्क की गेंद जब राहुल के बैट के पास से गुजरी तो उनका बैट पैड से भी टकराया, अपील होने पर मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में अंपायर ने जिस एंगल का प्रयोग किया, वह साफ नहीं था, बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने जल्दी से राहुल को आउट करार दे दिया, जिसके बाद राहुल फैसले से नाराज दिखे, वहीं कमेंटरी कर रहे संजय मांजरेकर और वसीम अकरम भी इस फैसले से नाखुश दिखे। राहुल ने 26 रन बनाए। राहुल के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल (11) और वाशिंगटन सुंदर (04) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। दोनों को मिचेल मॉर्श ने अपना शिकार बनाया।
पंत-नीतीश ने संभाली पारी
इसके बाद पंत और नीतीश ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 120 के पार पहुंचाया। 121 के कुल स्कोर पर पैत कमिंस ने पंत को स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। पंत ने 37 रन बनाए।
पंत के आउट होने के बाद भारत ने हर्षित राणा (07) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (08) के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिये। दोनों की हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। नीतीश रेड्डी ने इसके बाद तेजी से बल्ला घुमाना शुरु किया। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा दूर नहीं ले जा सके और 150 के कुल स्कोर पर कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे। नीतीश ने 41 रन बनाए। मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 2-2 विकेट लिए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अर्जुन पुरस्कार विजेता नसरीन शेख खो-खो विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार

नसरीन ने अपनी बहन के सपने को पूरा करने के लिए शुरु किया खो खो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *