गाचीबावली, भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मुख्य कोच मनोलो मार्केज के नेतृत्व में सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में चिर प्रतिद्वंदी मलेशिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मैच हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम इस मैच के जरिए साल की पहली जीत तलाश रही है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। मुख्य कोच मनोलो मार्केज के लिए भी यह अहम मैच होगा।
जुलाई में इगोर स्टिमैक की जगह मनोलो मार्केज को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इसके बाद टीम ने उनकी कोचिंग में तीन मैच खेले हैं, जिनमें से एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ओवरऑल भारतीय टीम ने इस साल 10 मैच खेले हैं, जिनमें से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम ने 12 अक्टूबर को वियतनाम के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला था।
भारत और मलेशिया की फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है। 1957 में कुआलालंपुर में एक दोस्ताना मैच में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं। भारत ने वह मैच 3-0 से जीता था। दोनों टीम अब तक 32 बार आपस में खेल चुकी हैं। भारत और मलेशिया ने अब तक 12-12 मैच जीते हैं, जबकि आठ मैच ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा फीफा रैंकिंग में भी अधिक अंतर नहीं है। भारत 125वें और मलेशिया 133वें स्थान पर है।
साभार -हिस
Home / Sports / भारतीय टीम सोमवार को मैत्री फुटबॉल मैच में मलेशिया से भिड़ेगा, साल की पहली जीत की तलाश
Check Also
वानखेड़े स्टेडियम ने मनाई स्वर्ण जयंती, सचिन तेंदुलकर ने अपने खास पलों को किया याद
मुंबई। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम ने रविवार रात संगीत, नृत्य और लेजर शो के …