-
तृतीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन, 150 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
-
योग को योगासन स्पोर्ट्स के रूप में प्रोत्साहित करने हेतु किया गया आयोजन: खिलेंद्र सिंह
मुरादाबाद। तृतीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय तृतीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ 20 मई को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद में हुआ था। जिसमें जिले के लगभग सभी विद्यालयों से 150 योगासन खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया।
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष खिलेंद्र सिंह व सचिव योगाचार्य महेंद्र सिंह विश्नोई ने बताया कि योग को योगासन स्पोर्ट्स के रूप में प्रोत्साहित करने हेतु जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद द्वारा तृतीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में मिनी ऐज ग्रुप गर्ल्स व बॉयज एवं सब जूनियर गर्ल्स व बायज ऐज ग्रुप के जूनियर व सीनियर ऐज ग्रुप के खिलाड़ी रहे जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन, रिदमिक योगासन इवेंट हुए। जिसमें बुधवार को विजेता टीम बालक वर्ग में प्रथम स्थान ग्रीन मीडोज स्कूल, द्वितीय स्थान आरएसडी स्कूल व सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान सेंट मीरा अकैडमी, क्रॅपटन पब्लिक स्कूल का रहा तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पीएमएस स्कूल, द्वितीय स्थान ग्रीन मीडोज स्कूल, तृतीय स्थान सयुंक्त रूप से आरआरके स्कूल, सेंट मैरी सिविल लाइन स्कूल रहे।
खेल प्रतियोगिता में जिले में मेडल प्राप्त खिलाड़ी राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे और राज्य स्तर मैडल प्राप्त खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे प्रतियोगिता समापन में मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि अनुज अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, रजत प्रभाकर, धवल दीक्षित, अमित गर्ग, अनिल सिक्का आदि ने बच्चों को मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र दिए। प्रतियोगिता आयोजन में अमित गर्ग, देवेंद्र जौहरी, जयपाल सिंह, अमित तोमर, शुभम विश्नोई सचिन नेनवाल, देवेंद्र राणा, विपिन जखमोला आदि का योगदान रहा।
साभार – हिस